अमरावती

निलेश इंगोले को पीएचडी पदवी प्रदान

संगाबा विद्यापीठ मेें किया सम्मानित

अमरावती/ दि.27 -संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के बुधवार को 38वें दीक्षांत समारोह का आयोजन डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति महाविद्यालय के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में किया गया था. जिसमें मोर्शी तहसील स्थित जिप शाला बरहानपुर के शिक्षक निलेश रामभाऊ इंगोले को विद्यापीठ के अधिष्ठाता डॉ. वी.एस. चौबे के हस्ते पीएचडी की पदवी प्रदान की गई. निलेश इंगोले ने समाजविज्ञान शाखा अंतर्गत समाजशास्त्र विषय में महात्मा फुले के ग्रंथ पर समाजशास्त्रीय अध्ययन विषय पर प्रा. दया पांडे के मार्गदर्शन में संशोधन किया था.
संगाबा विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में उन्हें राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की ऑनलाइन उपस्थिति में तथा प्रमुख अतिथि राज्य के उच्च शिक्षण मंत्री उदय सामंत की उपस्थिति में सम्मानित किया गया. इस समय कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे, कुलसचिव तुषार देशमुख विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य उत्पल टोंबो, वसंत घुईखेडकर, डॉ. निलेश गावंडे, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, प्रा. प्रफुल्ल गवई, डॉ. अरुण चव्हाण, डॉ. सुनील मानकर, डॉ. अरुणा पाटिल, डॉ. गजानन गुल्हाने, डॉ. मुरलीधर वाडेकर, डॉ. हेमंत देशमुख, डॉ. नितिन कोली, डॉ. वैशाली गुडधे, डॉ. निचित, डॉ. संजय डूडूल उपस्थित थे.

Back to top button