अमरावती खविसं के निर्विरोध अध्यक्ष बने नीलेश महल्ले

अमरावती /दि.17- अमरावती सरकारी शेतकी खरीदी-विक्री संघ के पूर्व अध्यक्ष द्वारा दिए गए इस्तीफे के चलते रिक्त हुए अध्यक्षपद हेतु कल 16 अप्रैल को चुनाव कराया गया. इस समय खविसं के सभी 13 संचालकों की उपस्थिति के बीच नीलेश उर्फ अभय विलास महल्ले का अध्यक्षपद पर सर्वसम्मती से चयन किया गया.
सहकार नेता विलास महल्ले, राजाभाऊ देशमुख, सुनील वर्हाडे व सुनील मानकर के मार्गदर्शन में हुए अध्यक्षपद के चुनाव में नीलेश उर्फ अभय महल्ले का नाम सुचक के तौर पर संचालक गणेश कडू द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसका अनुमोदन पद्माकर धोटे, प्रभारी अध्यक्ष मुकुंद देशमुख, मानद सचिव संजय म्हाला, पूर्व मंडी सभापति प्रफुल राऊत, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत कालबांडे, संजय भुयार, संजय निचित, प्रवीण अब्रूक, भास्कर मोहोड, ज्योत्स्ना महल्ले, वैशाली राणे द्वारा किया गया. इसके चलते व्यवस्थापक संजय इंगले की उपस्थिति एवं चयन प्रक्रिया हेतु प्राधिकृत अधिकारी सहायक निबंधक सहकारी संस्था आर. आर. यादव की अध्यक्षता में नीलेश उर्फ अभय महल्ले को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. इस समय नवनिर्वाचित अध्यक्ष का प्रभारी अध्यक्ष मुकुंद देशमुख शाल-श्रीफल देकर सत्कार किया. साथ ही इस समय नवनियुक्त अध्यक्ष नीलेश महल्ले ने सभी वरिष्ठ सहकार नेताओं व खविसं के संचालकों के प्रति आभार ज्ञापित कर संस्था की प्रगति के लिए काम करने की बात कही.
इस अवसर पर अमरावती सहकारी शेतकी खरीदी-विक्री संघ के संचालक सर्वश्री भागवत खांडे, दिनकर केचे, विजय धर्माले, मनीष देशमुख, विजय देशमुख (शिराला), गोपाल राणे, विजय महल्ले, विनोद महल्ले, नरेन्द्र बारबुद्धे, प्रकाश कोकाटे, शाम परांजपे, बालासाहेब उताणे, राजेंद्र वणवे, इस्माईल पठान, प्रभाकर किलोर, दुष्यंत देशमुख, हेमंत वणवे, विजय राऊत, नाना ठाकरे, विक्रांत भुयार, भास्कर कालबांडे, शरद महल्ले, वसंत महल्ले, डॉ. दीपक डेंगले, प्रदीप डेंगले, दिलीप महल्ले, सुनीला महल्ले, नाना महल्ले, शिवाजी महल्ले, विलास तायडे, गोपाल महल्ले, दामोदर काले, मधु काले, विजय काले, सुनील गिरी, सदानंद महल्ले, सागर महल्ले, प्रवीण वाकोडे, संदीपवाकोडे, सचिन महल्ले (गोपालपूर), पवन देशमुख, मोहन जाखड, संजय भोवालु, सतीश महल्ले, विजय कालबांडे, मंगेश महल्ले, आशिष महल्ले, पुष्कर निमकर, सोपान गुडधे तथा शिवानंद पाटील आदि उपस्थित थे.