अमरावतीमुख्य समाचार

मराठा उद्योग कक्ष के जिलाध्यक्ष बने निलेश ठाकरे

जिला सचिव पद पर सारंग राउत का चयन

अमरावती/दि.19– हाल ही में जिला मराठा उद्योग कक्ष की सर्वसाधारण सभा रहाटगांव परिसर की मराठा नगरी स्थित जीजाउ प्रतिष्ठान में संपन्न हुई. जिसमें मराठा उद्योजक कक्ष के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनिल टाले को विभागीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं उनके स्थान पर निलेश ठाकरे को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चयनीत किया गया. साथ ही जिला सचिव पद पर सारंग राउत की आम सहमति से नियुक्ती की गई.
मराठा सेवा संघ अंतर्गत कार्य करनेवाले मराठा उद्योजक कक्ष के साथ मराठा समाज से वास्ता रखनेवाले कई छोटे-बडे व मध्यम स्तर के उद्योजक जुडे हुए है. जिनके द्वारा उद्योग क्षेत्र में मराठा समाज की भागीदारी बढाने हेतु नित-नये प्रकल्प चलाये जाते है. विगत दिनों हुई बैठक के दौरान कोविड संक्रमण काल में रूके कामों को दुबारा शुरू करने तथा जिले के सभी मराठा उद्योजकों को इस कक्ष के साथ जोडने के बारे मेें चर्चा की गई. साथ ही इस बैठक में नवनियुक्त विभागीय अध्यक्ष अनिल टाले, जिलाध्यक्ष निलेश ठाकरे व जिला सचिव सारंग राउत का उपस्थित गणमान्यों ने स्वागत करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अश्वीन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मराठा सेवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गावंडे, शहर के ख्यातनाम उद्योजक नितीन देशमुख, राजाभाउ जाधव, हेमंत जाधव, रणजीत बंड, नितीन कदम, हरिदास उल्हे, श्रीकांत टेकाडे, जीजाउ ब्रिगेड की राष्ट्रीय संगठिका मयूरा देशमुख, शीला पाटील, प्रतीभा रोडे, उद्योजिका व समाजसेवी सोनाली देशमुख, मनीष पाटील, दीपक लोखंडे, रविंद्र मोहोड, सचिन चौधरी, अमीत तिडके, दिलीप राउत, श्रीधन मोहिते, महेंद्र टेकाडे, विनय वैद्य, भागवत बचाटे, श्रीकांत टेकाडे, प्रवीण घाडगे, शरद काले, संदीप वैद्य, विवेक काले, सुनील वानखडे, उज्वल मलसने, उदय कालमेघ, प्रशांत मोंढे व निखिल देशमुख आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में प्रास्ताविक अनिल टाले ने किया. वहीं कोषाध्यक्ष प्रकाश राउत ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में संचालन संजय ठाकरे एवं आभार प्रदर्शन नवनियुक्त सचिव सारंग राउत ने किया.

Related Articles

Back to top button