अमरावती

नीलेश ठाकरे ने किया बैल जोड़ियों धारकों का सत्कार

मोर्शी में पोले पर सुंदर आयोजन

* 10 लोगों को दिए गए गिफ्ट
मोर्शी/दि.15– मिट्टी के साथ ईमानदारी रखकर बलिराजा को साथ देने वाले सर्जा राजा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने एवं किसानों का उत्साह दोगुना करने के लिए मोर्शी शहर में पहली बार पोला त्यौहार के पावन पर्व पर 14 सितंबर को स्व. मथुराबाई ठाकरे चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश ठाकरे क ओर से बैल सजाओ स्पर्धा में उत्कृष्ट सजावट करने वाली 10 बैल जोड़ियों को प्रोत्साहन पुरस्कार तथा पोला में सहभागी सभी बैलजोड़ी मालिकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी नीलेश ठाकरे का शैक्षणिक, धार्मिक और सामाजिक कार्य में हमेशा बड़ा योगदान रहता है. साथ ही इस वर्ष किसानों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रामजी बाबा मंदिर चौक में पोला के उपलक्ष्य में आयोजित बैल सजाओ स्पर्धा में उत्कृष्ट बैल सजावट में महादेव नरवरे, केशवराव खेरडे, विजय मगरदे, देवानंद काले, राजू सोनारे, सोमेश्वर एकोतखाणे, घनश्याम दरवाई, सुखराम ठाकरे, मिलिंद चिखले एवं अर्जुन धुतोले इन 10 बैलजोड़ी मालिकों को प्रत्येकी 1 हजार रुपए नकद, भेंटवस्तु तथा दुपट्टा प्रदान करने के साथ ही पोले में सहभागी सभी बैलजोड़ी मालिकों को दुपट्टा व गिफ्ट प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में परीक्षक के रुप में भाजपा गुटनेता नितिन राऊत, सुधाकर धोटे, शैलेश ठाकरे, सुरेश यादव, धीरज यादव, संचित पाटिल, पत्रकार अजय पाटिल, गोपाल डहाके, संजय गारपवार, गजानन हिरुलकर, अंबादास सिनकर, दिलीप मालपे उपस्थित थे.
इस समय रामजीबाबा संस्थान के अध्यक्ष बंडू कुबडे, सचिव केशव कांडलकर, पत्रकार अजय पाटिल, संजय गारपवार, गोपाल डहाके, गजानन हिरुलकर को भी दुपट्टा व भेंटवस्तु प्रदान कर सम्मानित किया गया. संचालन जयंत सरटकर ने किया.
कार्यक्रम की सफलतार्थ ज्योतीप्रसाद मालवीय, सुशील धोटे, सागर पाटिल, राहुल चौधरी, रवि मेटकर,सतीश लेकुरवाडे, उमेश गोरडे, सचिन पेदे, सचिन राजगुरे, घनश्याम गाढवे, नीलेश सोनोने, अजिंक्य जोल्हे, वैभव अजमिरे, पिंटू बिडकर, शुभम भोजने, अजय भोसले, ऋषि पकडे, सचिन धंदर, देीदास हटवार ने परिश्रम किया. बैलजोड़ी स्पर्धा में किसान- खेत मजदूर बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम में कोराना काल में आंगनवाड़ी सेविका, आशा वर्कर तथा सहायक ने अपनी जान खतरे में डालकर सेवाएं दी. उन्हें साड़ी-चोली भेंटवस्तु प्रदान करने के साथ ही 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर मोर्शी का सम्मान बढ़ाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को नीलेश ठाकरे के हाथों गौरवान्वित किया गया.

Back to top button