अमरावतीमहाराष्ट्र

नीलेश विश्वकर्मा की धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार यात्रा

तीनों तहसीलों के मतदाताओं से की भेंट

अमरावती/दि.8-वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के धामणगांव, चांदूर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर इन तीनों तहसील में प्रचार यात्रा तेज की है. विगत 15 दिनों से नीलेश विश्वकर्मा तीनों तहसीलों का दौरा कर रहे है. इस दौरान विशेषत: युवा वर्ग डॉ. नीलेश विश्वकर्मा की ओर आकर्षित हो रहा है. तीनों तहसील में उन्होंने जनसंपर्क बढाया है. विगत 40 वर्षों से धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस का अधिराज्य है. पिछली चुनाव में डॉ.नीलेश विश्वकर्मा की पराजय हुई थी. परंतु इस बार फिरसे वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने डॉ. नीलेश विश्वकर्मा पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें उम्मीदवारी दी. डॉ. नीलेश विश्वकर्मा विगत पांच साल से निर्वाचन क्षेत्र में कार्यरत है. कोरोना काल में उन्होंने किए कार्य व युवावर्ग के मदद कार्य को आज भी सराहा जा रहा है.

Back to top button