-
प्रहार सर्पमित्रों का सराहनीय कार्य
अमरावती प्रतिनिधि/दि. 3 – बडनेरा से 2 किलोमीटर दूर जल्लु ग्राम क्षेत्र में सुबह 6.30 बजे कोहरे के कारण निलगाय के झुंड से एक छोटा बछडा बिछडकर गांव की ओर आ गया. यह देखकर गांव के पांच से छह आवारा कुत्तों ने निलगाय के बछडे पर हमला कर घायल कर दिया. यह देखकर प्रहार सर्पमित्रों ने जैसे-तैसे उस बछडे की जान बचाई. इलाज के बाद वडाली वन विभाग को बछडा सौंप दिया.
गांव के आवारा कुत्तों ने अपने झुंड से बिछड गए निलगाय क ेबछडे को घेर लिया. दो कुत्तों ने बछडे की टांग खिचकर गिरा दिया. भूखे कुत्तों ने उस बछडे को निवाला बनाने की कोशिश की. इस समय गांव के दामोधर पाडर ने कुत्तों को वहां से भगाया, मगर इस हमले में निलगाय का बछडा काफी जख्मी हो गया था. दर्द से छटपटाते हुए जमीन पर पडा था. इस दौरान बडनेरा प्रहार सर्प मित्र वन्य जीव संगठन के अध्यक्ष हिरास्वामी अन्ना, उपाध्यक्ष अभिषेक भाकरे ने तत्काल उस बछडे को अपनी मोटरसाइकिल पर ले जाकर पशु चिकित्सालय में इलाज कराया तब जाकर निलगाय का बछडा अपने पैरों पर खडे होने लगा. उसके बाद उसे वडाली स्थित वन विभाग के अधिकारियों के हवाले किया. वहां उसपर इलाज शुरु रहेगा, स्वस्थ्य होने के बाद प्राकृतिक हरियाली युक्त जंगल में छोड दिया जाएगा.