अमरावतीमहाराष्ट्र

नीमा की नई इमारत समाज के लिए आदर्श स्थापित करेगी

भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा

अमरावती/ दि. 10– नीमा द्बारा निर्माण की जा रही नई समाज के लिए आदर्श स्थापित करेगी, ऐसा भाजपा शहराध्यक्ष तथा पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा. वे नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन) अमरावती शाखा की नई इमारत के भूमिपूजन समारोह के अवसर पर बोल रहे थे. उनके हस्ते इमारत का भूमिपूजन किया गया.
भूमि पूजन समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र कौन्सिल ऑफ इंडियन मेडीसीन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दिनेश गवली तथा विशेष अतिथि के रूप में श्रेयश पाटिल उपस्थित थे. धनवंतरी पूजन से भूमिपूजन समारोह की शुरूआत की गई. इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने आगे कहा कि नीमा का कार्यक्षेत्र केवल वैद्यकीय क्षेत्र में नहीं बल्कि समाजसेवा में भी योगदान देने का भी होना चाहिए. नीमा की नई इमारत संपूर्ण समाज के लिए आदर्श स्थापित करेगी, ऐसा विश्वास भी व्यक्त किया. .
इस समय मंच पर नीमा अध्यक्ष डॉ. प्रवीण औगड, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. दीपक पोच्ची, डॉ. स्वप्निल घाटोल, नीमा आयुर्वेद फोरम प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमोल ढवली, डॉ. कोमल राउत, डॉ. राजेश उताणे, नीमा आयुर्वेद फोरम अध्यक्ष डॉ. उन्मेश डालके, नीमा वुमन्स फोरम अध्यक्षा, डॉ. प्रेमा चौधरी, नीमा सचिव डॉ. पंकज कावरे, उपस्थित थे. पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के हस्ते इमारत का विधिवत भूमिपूजन किया गया.
भूमिपूजन समारोह में पूर्व नीमा प्रदेश सचिव अनिल बाजारे, डॉ. अजमिरे, डॉ. अजय डकरे, डॉ. विनोद रोडे, डॉ. अटल तिवारी, डॉ. विनोद मेहत्रे, डॉ. अनिल जावरकर, डॉ.मुरलीधर खारोडे, डॉ. सुरेश पोधाडे, डॉ. सुनील लांडे, डॉ. अजय गुडधे, डॉ. प्रमोद मराठे, डॉ. प्रिया चौधरी, डॉ. वर्षा रोडे योजना बरडे, डॉ. वैशाली ठवली, डॉ. राम खरबडे, डॉ. राहुल माहुले, डॉ. विनोद फुसे, डॉ. तुषार पोहनकर, डॉ. संदीप पाठबागे, डॉ. आनंद उल्हे, डॉ. उज्वल बारंगे, डॉ. वैशाली बारंगे, डॉ. विपिन टोंगले, डॉ. अमर बोडखे, डॉ. स्वाति टोगले सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button