अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आयटी पार्क के लिए निंभोरा की जगह का सुझाव

एमआयडीसी असो. ने की सीईओ से चर्चा

* महिलाओं के लिए छोटे प्लॉट की दरकार
अमरावती/ दि. 4- सूचना प्रौद्योगिकी अर्थात आयटी पार्क के लिए बडनेरा रोड की एमआयडीसी से सटे निंभोरा की झुडपी जंगल की 63 हेक्टेयर जगह और ई- क्लास की निंभोरा स्थित 16 एकड जगह मिलाकर वहां आयटी पार्क स्थापित किए जाने पर एमआयडीसी असो. ेंमें एमआयडीसी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी तामोरे से महत्वपूर्ण चर्चा की. इस विषय में आज ही जिलाधीश कार्यालय में अगली बैठक संभव है. सीईओ तामोरे ने अन्य जगहों के प्रस्ताव पर भी विचार किया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से आयटी पार्क के लिए जगह का अवलोकन करने एवं प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह हुई इस चर्चा में शहर और आसपास के वडद, रहाटगांव, वलगांव क्षेत्र की जमीन के भी सुझाव रखे गये थे.
उल्लेखनीय है कि एमआयडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर, जीएमसी का सपना साकार करने पश्चात अब अमरावती के युवा आयटी इंजीनियर्स और क्षेत्र के औद्योगिक विकास की दृष्टि से आयटी पार्क स्थापित करने प्रयास कर रहे हैंं. इसी कडी में पिछले दिनों उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी तामोरे से महत्वपूर्ण मंत्रणा की गई. इस समय क्षेत्रीय अधिकारी स्नेहा पिंपरीकर, मुख्य अभियंता झंझाड, क्षेत्रीय प्रबंधक कांचन धोटे, विधले, बकाले, असो. के पदाधिकारी सर्वश्री पुरूषोत्तम बजाज, आशीष सावजी, दिलीप अग्रवाल डीके, परेश राजा, प्रकाश राठी, अशोक गोयल, राजेश अग्रवाल, सुशांत श्रीराव, प्रबंधक नंदकिशोर पेटले उपस्थित थे.
महिलाओं के लिए छोटे प्लॉट
आयटी पार्क के लिए जगह खोजने और तय करने एवं उसका प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने के अलावा उद्यमियों से जुडे मसलात पर इस समय अधिकारियों से चर्चा की गई. महिला उद्यमियों हेतु 1 हजार, 2 हजार, 5 हजार वर्ग फीट के छोटे प्लॉट उपलब्ध करवाने चर्चा हुई. इसके लिए 20 एकड जगह खोजने कहा गया. अध्यक्ष किरण पातुरकर ने ग्रीष्मकाल में होनेवाली पानी की समस्या और अतिक्रमण तथा स्ट्रीट लाईट संबंधी विषय भी उठाए.

Back to top button