दुपहिया की आमने-सामने भिडंत में निंभोरा के युवक की मौत

धामणगांव रेलवे/दि. 21 – दो मोटर साईकिल के बीच हुई भिडंत में एक युवक की मृत्यु तथा दो गंभीर रुप से घायल होने की घटना धामणगांव-अंजनसिंगी मार्ग पर वीर हनुमान लॉन के पास गुरुवार को सुबह 11 बजे के दौरान घटी. दुर्घटना होने के बाद कुछ समय तक कोई स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से निंभोरा ग्राम के राजेंद्र तुलसीदास हेंडवे (27) नामक युवक की मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतक राजेंद्र हेंडवे अपनी दुपहिया से अशोक नगर जा रहा था. जबकि सोहेल खान नफीज खान (30) और सैयद साहील सैयद सलील (20) यह दुपहिया से कुर्हा से धामणगांव रेलवे इलेक्ट्रीकल का काम करने के लिए आ रहा था. धामणगांव-अंजनसिंग मार्ग पर वीर हनुमान लॉन के पास गुरुवार को सुबह 11 बजे के दौरान इन दोनों मोटर साईकिल की आमने-सामने भिडंत हो गई. इस भीषण दुर्घटना में राजेंद्र के सिर और पैर पर गंभीर चोटे आ गई. जबकि सोहेल खान और सैयद साहील भी गंभीर रुप से घायल हो गए. घटनास्थल पर नागरिको की भीड जमा हो गई थी. लेकिन सहायता के लिए कोई सामने नहीं आया. आखिरकार पंचायत समिति सदस्य राजकुमार केला ने अपने चारपहिया वाहन से तीनों घायलों को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. वहां राजेंद्र को उपचार के लिए यवतमाल रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. यदि समय पर वैद्यकीय सहायता मिली होती तो उसकी जान बचती थी, ऐसी चर्चा नागरिको में पूरा दिन चलती रही. मृतक राजेंद्र के पीछे पत्नी, बेटा है. कुर्हा ग्राम के रहनेवाले दोनों घायलो पर अमरावती में उपचार जारी है. थानेदार नितिन देशमुख के मार्गदर्शन में दत्तापुर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरु की है.