अमरावती

निमखेड के युवक को हेडफोन का ऑर्डर पडा 1 लाख में

अमरावती-/ दि.30  हेडफोन वापस करने के लिए युवक ने कस्टमर केअर से संपर्क साधा और सायबर अपराधी ने उसे पूरी जानकारी हासिल कर ऑनलाइन 1 लाख रुपए निकालकर युवक को चुना लगाया. तन्मय अविनाश निंबालकर यह धोखाधडी के जाल में फंसे निमखेड बाजार निवासी युवक का नाम है.
तन्मय ने ऑनलाइन हेडफोन का ऑर्डर दिया था. उसे गलत कंपनी का हेडफोन प्राप्त हुआ. उसने इंस्टाग्राम पर मिले नंबर से कस्टमर केअर को फोन किया. हेडफोन वापस देने की जानकारी दी. इसके बाद तन्मय से बात करने वाले व्यक्ति ने उसे एक लिंक भेजी. वह लिंक डाउनलोड करने के बाद उसे दो ओटीपी नंबर प्राप्त हुए. दोनों ओटीपी तन्मय ने संपर्क साधन के लिए शेअर किये. कुछ ही देर में तन्मय के बैंक खाते से पांच चरणों में तन्मय के बैंक खाते से निकालकर सायबर अपराधी ने तन्मय के साथ धोखाधडी की. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button