अमरावतीमहाराष्ट्र

नौ देवी उत्सव नृत्य नाटिका 4 को

रामदेव बाबा महिला मंडल की प्रस्तुति

* कोरियोग्राफर नानेटकर द्बारा प्रशिक्षण
अमरावती/दि.28– श्री रामदेव बाबा संस्थान अंतर्गत श्री रामदेव बाबा महिला मंडल ने आगामी रविवार 4 मई को शाम 6 बजे नौ देवी उत्सव नृत्य नाटिका रखी है. राजापेठ के बाबा मंदिर में होनेवाली संगीतमय प्रस्तुति को अवश्य देखने का अनुरोध महिला मंडल ने भाविकों से किया है.
* 70 कलाकारों की प्रस्तुति
नौ देवी के बखान की यह नाटिका लगभग 70 कलाकार प्रस्तुत करने जा रहे हैं. यवतमाल के प्रसिध्द कोरियोग्राफर अमित नानेटकर प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कर रहे हैं. मुख्य यजमान पदमादेवी किशोर गट्टानी है. आयोजन को सफल व यादगार बनाने अध्यक्षा सुषमा भूतडा, सचिव वीणा चांडक, संयोजिका सरिता सोनी और मंडल की सभी पदाधिकारी एवं सभासद प्रयासरत हैं. आगामी रविवार की शाम राजापेठ मंदिर में एक और सुंदर प्रस्तुति की भाविकों की प्रतिष्ठा हैं.

Back to top button