महाकाली माता शक्तिपीठ में नौ कुंडीय हवनात्मक शतचंडी यज्ञ प्रारंभ
सांसद नवनीत राणा व सुरेखा ठाकरे समेत अन्यों ने आहूर्ति अर्पित की
अमरावती/दि.8 – स्थानीय हिंदू श्मशान भूमि परिसर में स्थित श्री महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान द्वारा प. पू. श्री शक्ति पीठाधीश्वर श्री 1008 शक्ति महाराज की प्रेरणा से 9 कुंडीय हवनात्मक शतचंडी यज्ञ गुरूवार को विधि-विधान से आरंभ किया गया. बुधवार को यज्ञ स्थल समेत यजमानों का शुध्दीकरण नांदीश्राध्द तथा प्रायश्चित संकल्प हुआ. गुरूवार को सुबह 8 बजे शक्तिपीठाधीश्वर श्री 1008 शक्ति महाराज की उपस्थिति में मंडप पूजन व अन्य विधियां पूर्ण की गई.
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक महायज्ञ हुआ. पहले दिन सांसद नवनीत राणा व राकांपा नेत्री सुरेखा ठाकरे ने यज्ञस्थल पर उपस्थित रहकर यज्ञ में आहूति अर्पित की. साथ ही उनके हाथों मां महाकाली का पूजन भी किया गया. नौ कुंडिय हवनात्मक शतचंडी यज्ञ के मुख्य यजमान प्रवीण व सतराव कालेले, रमेशचंद्र, आनंद सोनी, अनूप सोनी, दिनेश सेठिया होंगे.
इनके अलावा चंदू सोजतिया, भानुप्रसाद पटेल, जय शर्मा, पद्मा शर्मा, मनीष शर्मा, ज्योती तिवारी, धीरज यादव, अशोक यादव, सचिन ठाकरे, महेंद्र अग्रवाल, दिनेश लाहोटी, अजय माथुरकर, सुनील गुनवाने, पुरूषोत्तम शर्मा, विजय शर्मा, उदय शर्मा, सागर शर्मा, चंद्रशेखर सवई, सरला आहूजा, राहूल आहूजा, संतोष चंदेल, नंदलाल शर्मा, वैष्णवी गोले, ज्योती शर्मा, जीतेंद्र ठाकुर, अनिल पटेल, प्रमोद पटेल, कन्हैय्यालाल आमेसर, मदन जायसवाल, सुनीता वजीर, गोवर्धन पुरसवानी, जय पुरसवानी, पंकज पटेल, दिनेश पटेल, बिपिन पटेल, नीलेश गांधी, सुरेश गोलेच्छा, सुनील जायसवाल, नरेंद्र राठी, हरीश गुरवानी, मोती गुरवानी, दीपक अग्रवाल, अखिल मंत्री, प्रदीप देशमुख, मनीष बजाज, मोनिका पाठक, प्रभाकर रहाणे, भैरू जोशी, आनंद जोशी ने भी यज्ञ समारोह में उपस्थित रहकर आहुति दी.