
* मुख्य यजमान नेभनानी रहेंगे उपस्थित
अमरावती/दि.28-हर साल की तरह इस साल भी हिन्दू श्मशान भूमि के पीछे स्थित श्री महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान द्वारा 9 कुंडीय श्री चंडी हवनात्मक महायज्ञ का आयोजन किया गया है. 30 मार्च से शुरू होने वाली यह महायज्ञ 6 अप्रैल तक चलेगी. यज्ञ के मुख्य के यजमान समाजसेवी नानकराम नेभनानी रहेंगे.इसमें शामिल होने तथा पुण्यलाभ लेने को आग्रह शक्ति महाराज ने किया है.
सप्ताह भर चलने वाले इस अनुष्ठान में न केवल शहर बल्कि विदर्भ तथा राज्यभर से भक्त शामिल होते हैं. धार्मिकता के साथ हीसामाजिक उपक्रमों में भी महाकाली शक्ति पीठ द्वारा निरंतर योगदान दिया जा रहा है. मंदिर में महीने के अंत में होने वाले इस समारोह की तैयारियां शक्ति पीठाधीश्वर 1008 शक्ति महाराज द्वारा की जा रही है. उन्होंने भक्तों से इसका लाभ लेने का आग्रह किया है.