अमरावती

नवतेजस्वीनी के जिले में नौ प्रशिक्षण केंद्र शुरु किए जाएंगे

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.29– महिलाओं की प्रगती व उन्हें आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाए जाने हेतु महाराष्ट्र ग्रामीण महिला उद्यम विकास प्रकल्प चलाए जा रहे है. महिलाओं की कला विकास के साथ उनमें उद्यमशीलता का विकास निर्माण करने के लिए जिले में नवतेजस्वीनी अंतर्गत नौ प्रशशिक्षण व उत्पादन निर्मिती केंद्र शुरु किए जाएंगे ऐसा प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया.
जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर शुक्रवार को तिवसा में महिला आर्थिक विकास महामंडल व महाराष्ट्र उद्योजकता केंद्र तथा सक्षम लोकसंचालित साधन केंद्र की ओर से रेडिमेड गारमेंट व एलईडी लाईट निर्मिती व प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थी पालकमंत्री के हस्ते उद्घाटन किया गया. इस समय जि.प. सभापति पूजा आमले, पस सभापति शिल्पा हांडे, माविम के सुनील सोसे तथा एमसीडीई के प्रदीप इंगले उपस्थित थे.
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने आगे कहा कि महिलाओं की प्रगती एवं उन्हें सक्षम बनाने हेतु नवतेजस्वीनी जैसे उपक्रमों की रचना की गई है. इन उपक्रमों के माध्यम से महिलाओं का उद्योगक्षेत्र में विकास होगा और उन्हें मदद मिलेगी. तिवसा में इस केंद्र के लिए आवश्यक बडी जगह भी उपलब्ध करवायी जाएगी तथा नांदगांव पेठ में भी यूनिट का निर्माण किया जाएगा ऐसा आश्वासन उन्होंने इस अवसर पर दिया. इस समय महिला बचत गट की महिलाएं व प्रशिक्षक तथा नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button