अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती-बडनेरा मार्ग से जानेवाली नौं ट्रेनें 18 को रद्द

शिंदी के पास रेल मार्ग का काम शुरु

अमरावती/दि.14-नागपुर के पास शिंदी रेलवे स्थानक परिसर में रेलवे विभाग द्वारा तकनीकी काम शुरु है. जिसके कारण आगामी 18 दिसंबर को अमरावती और बडनेरा की ओर जाने वाली 9 ट्रेनें रद्द की गई है. वर्धा-नागपुर मेमू (01373), नागपुर-वर्धा मेमू (01374), अमरावती-वर्धा मेमू (01371), वर्धा-अमरावती मेमू (01372), भुसावल-वर्धा एक्सप्रेस (11121), वर्धा-भुसावल एक्सप्रेस (11122), अमरावती-अजनी एक्सप्रेस (12119)/अजनी-अमरावती एक्सप्रेस (12120) तथा अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 12159 यह ट्रेने रद्द की गई है.

Back to top button