अमरावती

निपुण मनोहर एमपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण

अमरावती/ दि.30 – निपुण गौतम मनोहर ने महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य में एससी प्रवर्ग से तृतीय स्थान का माना पाया. निपुण यह चपराशीपुरा निवासी है. उसने बहुत ही गरीबी की हालत में पढाई की. पुणे में अभियांत्रिकी की पढाई की. उस समय उसने कमाई करो, पढाई करो योजना का लाभ लिया. इसके बाद स्पर्धा परीक्षा की तैयारी शुरु की. पहले प्रयास में निपुण ने महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है. वह अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देते है.

Back to top button