अमरावती

व्यापारियों के साथ ही पुलिस को भी चकमा दे रहा निरंजन बोहरा

आर्थिक अपराध शाखा पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश

  • मामला 19.79 लाख की धोखाधडी का

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – फसल मंडी के अडत व्यवसायियों से किसानों का माल खरीदते हुए उसे बेचकर हासिल रकम अडत व्यवसायियों को अदा करने की बजाय खुद ही हडप कर लिये जाने का काम फसल मंडी के व्यापारी निरंजन बोहरा द्वारा किया गया था. यह मामला उजागर होने के बाद फसल मंडी ने खुद जांच-पडताल करते हुए गाडगेनगर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई थी. किंतु अब तक व्यापारियों को चकमा देने में कामयाब रहा निरंजन बोहरा अब शहर पुलिस को भी चकमा दे रहा है और फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, वहीं आर्थिक अपराध शाखा पुलिस द्वारा निरंजन बोहरा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
बता दें कि, निरंजन बोहरा ने फसल मंडी परिसर स्थित एक अडत व्यवसायी फर्म में रिध्दी ट्रेडर्स नाम से अपना काम शुरू करते हुए अपना कैबिन बनाया था. जहां बैठकर वह अडत व्यवसायियों से किसानों द्वारा लाया गया माल खरीदकर दालमिलों व कंपनियों को बेचा करता था और इसकी ऐवज में अडत व्यापारियों को रकम भुगतान हेतु चेक दिया करता था. किंतु एक के बाद एक निरंजन बोहरा द्वारा दिये गये कई चेक बाऊंस होने लगे. इस दौरान खरीददार कंपनियों से लाखों रूपयों की वसूली कर निरंजन बोहरा ने यहां से अपना बोरियां-बिस्तर समेट लिया और भाग निकला. जिसके बाद कृषि उत्पन्न बाजार समिती में जमकर हडकंप मच गया और इसकी शिकायत कृषि उत्पन्न बाजार समिती के पदाधिकारियों से की गई. पश्चात करीब दो माह की जांच पश्चात हाल ही में हिवसे नामक अडत व्यवसायी की शिकायत पर गाडगेनगर थाना पुलिस ने निरंजन बोहरा के खिलाफ दफा 420 के तहत अपराध दर्ज किया. इस शिकायत में निरंजन बोहरा द्वारा 19 लाख रूपयों से अधिक की ठगी किये जाने की बात कही गई है. पश्चात मामले के जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध शाखा पुलिस को दी गई है. जिसके तहत पता चला है कि, निरंजन बोहरा द्वारा कृषि उपज मंडी में कई अडत व्यवसायीयों के साथ धोखाधडी की गई है. जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा द्वारा निरंजन बोहरा की तलाश की जा रही है, किंतु निरंजन बोहरा अब तक पुलिस की पकड व नजरों से काफी दूर है.

Related Articles

Back to top button