अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री ठाकुर के प्रयासों से अपने घर लौटेगा निरंजन

भातकुली निवासी निरंजन फिलहाल केरल के मनोवैज्ञानिक केंद्र में है भरती

अमरावती/दि.20- भातकुली तहसील अंतर्गत खारतलेगांव निवासी निरंजन रामेकर नामक युवक का विगत कुछ समय से केरल के विसुर स्थित मनोवैज्ञनिक केंद्र में इलाज चल रहा है. ऐसे में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने इस मनोवैज्ञानिक केंद्र के डॉक्टरों से चर्चा कर निरंजन के वापिस अपने घर लौटने की व्यवस्था करवाई. जिसके चलते जल्द ही निरंजन रामेकर अपने घर परिवार के बीच होगा.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक खारतलेगांव निवासी निरंजन रामेकर कुछ अरसा पहले मानसिक बीमारी का शिकार हो गये और उसने अपने ही खेत में खडी फसल को जला दिया. जिसके चलते उसके पिता ने गुस्से में आकर निरंजन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. पश्चात निरंजन को सेंट्रल जेल में रखा गया था. जहां से छूटते ही निरंजन किसी को कुछ बताये बिना नेपाल निकल गया और कई माह बाद अपने घर वापिस लौटा. इसके बाद वह एक बार फिर अपने घर से गायब हो गया तथा कुछ माह पूर्व पता चला कि, वह केरल के विसूर स्थित मनोवैज्ञनिक केंद्र में भरती है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. किंतु इस इलाज का निरंजन को कोई फायदा नहीं हो रहा. ऐसे में निरंजन के परिजनों ने जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर से मुलाकात की और निरंजन को केरल से अमरावती वापिस लाने के लिए मदद करने की गुहार लगायी. जिसके चलते पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने मनोवैज्ञानिक केंद्र के डॉ. सुब्रम्णयम से चर्चा करते हुए निरंजन को वापिस लाने की अनुमति मांगी. साथ ही निरंजन के परिजनों के केरल जाने और निरंजन को साथ लेकर वापिस लौटने की सभी व्यवस्था भी पालकमंत्री द्वारा की गई. ऐसे में अब जल्द ही निरंजन रामेकर अपने गांव एवं अपने घर-परिवार के बीच होगा.

Related Articles

Back to top button