अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में निरंकारी संत समागम कल

पंचवटी चौक के रुरल कॉलेज के मैदान पर आयोजन

अमरावती/दि.29– शहर के पंचवटी चौक स्थित रुरल इंस्टिट्यूट के मैदान पर निरंकारी संत समागम सद्गुुरु माता सुदीक्षा महाराज के सानिध्य में भव्य संत समागम का आयोजन मंगलवार 30 जनवरी को शाम 5 से रात 8 बजे तक आयोजित किया गया है.

हाल ही में नागपुर में महाराष्ट्र का 57वां निरंकारी संत समागम संपन्न हुआ. जिसमें देश-विदेश से लाखों लोग सम्मिलित हुए और सद्गुरु व संता महात्माओं के वचनों का आनंद लिया. अमरावती में आयोजित निरंकारी संत समागम में शहरवासियों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजकों ने किया है. सत्संग की समाप्ति के बाद यह कल्याण यात्रा अकोट शहर में होनेवाले समागम की तरफ रवाना होगी.

Back to top button