निर्वैर नेभनानी की वारकरी की वेशभूषा बनी आकर्षण का केंद्र
वारकरी संप्रदाय की स्पर्धा में लिया था हिस्सा

* नन्हें वारकरी रूप की सर्वत्र प्रशंसा
अमरावती/दि.19-शिवसेना शिंदे गट ने नेता नानकराम नेभनानी के पोते और रितेश नानकराव नेभनानी के पुत्र निर्वै ने साकार की वारकरी की वेशभूषा सभी के आकर्षण का केंद्र बनी. आषाढी एकादशी निमित्त स्कूल में आयोजित वारकरी संप्रदाय स्पर्धा में निर्वैर ने हिस्सा लेकर वारकरी का पोषाक परिधान किया था. एक सिंधी समाज के बालक ने आषाढी एकादशी के पर्व पर विठ्ठल रुख्मिणी का आशीर्वाद प्राप्त करने वारकरी की वेशभूषा की. तीन वर्षीय निर्वैर रितेश नेभनानी ने वारकरी की वेशभूषा करने पर उसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.