शिवधारा आश्रम में मनाया जाएगा गुरुदेव भगवान का निर्वाण महोत्सव
18 से 20 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम

* कई महान संत पधारेंगे
* संत डॉ. संतोष देव महाराज ने पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.17-सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18, 19 और 20 मार्च को 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी का महा निर्माण महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी निमित्त श्री शिव महापुराण, श्री रामायण, श्रीमद् भागवत महापुराण, श्री गुरु ग्रंथ साहिब एवं श्री शिवधारा अमृत ग्रंथ साहिब के पाठ पारायण आरंभ से 18 मार्च सुबह 9 बजे यह निर्माण महोत्सव प्रारंभ होगा. पूज्य शिवधारा आश्रम सिंधु नगर, छतरी तालाब रोड अमरावती में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है, यह जानकारी पूज्य संत डॉ. संतोष देव महाराज ने आज ली पत्र-परिषद में दी.
महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, 10 मार्च को संध्याकालीन शाम 7 से सर्व देव आरती कर छत्र प्रारंभ होगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और रात्रि 8:30 से 10.30 बजे भजन सम्राट स्व. विनोद अग्रवाल के सुपुत्र जतन विनोद अग्रवाल का कृष्ण भजन कार्यक्रम होगा एवं उनका 19 मार्च को भी कार्यक्रम इस समय पर होगा. साथ-साथ में भारत भर से कई महान संत भी पधारेंगे.
उल्हासनगर से पूज्य साईं कालीराम साहब, अहमदाबाद से पूज्य साईं जगदीश लाल साहब, चक्करभाटा से पूज्य साईं कृष्ण दास साहब, रीवा से पूज्य साईं हंसदास साहब,पिंपरी से पूज्य साईं सोनू राम साहब, उल्हासनगर से पूज्य साइ छोटू राम साहब, इंदौर से पुज्य साईं गुरचरण दास, अमरावती से पूज्य जितेंद्र नाथ जी महाराज, पूज्य साईं जाशन लाल साहब, पूज्य साईं राजेश लाल साहब, भगत मंडलियों में निंबेडा राजस्थान से शिवम भगत एवं श्रद्धेय लक्की भगत आदि अपना अपना सत्संग एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इन तीनों दिनों में सद्गुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज की जीवन चरित्र पर आधारित नाटिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगे. 20 मार्च को सुबह पाठ पारायण के समापन के साथ-साथ संत आशीर्वचन, शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से अनाज, किराना, सब्जियां, दवाइयां जरूरतमंदों में वितरण भी होगा, शिवधारा नेत्रालय में निशुल्क मोत्याबिंदु के ऑपरेशन भी होंगे सभी संतो की पावन उपस्थिति में. इन सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ऐसा निवेदन शिवधारा परिवार ने किया है. यह सभी कार्यक्रम परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज की सानिध्य व मार्गदर्शन में आयोजित होंगे और इस निर्वाण महोत्सव में कई महानुभावों को शिवधारा अवार्ड के माध्यम से सम्मानित भी किया जाएगा. कई संत जनों, महान भाव और भारत भर के कई प्रांतों से पधारे हुए भक्तों की उपस्थिति में यह महोत्सव मनाया जाएगा.