अमरावती

निशा झामनानी सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल

सीए अमरावती शाखा के माध्यम से नए कोर्स में 242 छात्रों ने दी परीक्षा

अमरावती/दि.24 – चार्टर्ड अकाउंटेंड की इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 19 सितंबर को घोषित हुआ है. जुलाई महिने में ली गई परीक्षा में अमरावती सीए ब्रांच के तहत 242 विद्यार्थियों ने नये कोर्स के लिए आवेदन भरे थे. इस परीक्षा में अमरावती से निशा राजकुमार झामनानी ने सर्वाधिक 481 अंक हासिल कर जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.
डब्ल्यूआईआरसी अमरावती शाखा के अध्यक्ष सीए सुनील सलामपुरिया ने बताया कि, इस वर्ष सीए इंटरमीडिएट परीक्षा जुलाई महिने में ली गई थी. इस परीक्षा का नतीजे हाल ही में घोषित हुए है. इस वर्ष सीए इंटरमीडिएट परीक्षा नये व पुराने कोर्स के साथ ली गई. नये कोर्स में पूरे देश से पहले ग्रुप में 60 हजार 335 में से 17 हजार 563 यानी 29.11 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. दूसरे ग्रुप में 45 हजार 423 में से 10 हजार 82 यानी 22.20 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. नये कोर्स के दोनों ग्रुप से 20 हजार 668 छात्र परीक्षा में बैठे. जिसमें से 2 हजार 169 यानी 10.49 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. नये कोर्स में पूरे देश से न्यू दिल्ल्ी के अर्जुन मेहरा ने 84.25 फीसदी अंक पाकर अव्वल स्थान प्राप्त किया है और नई दिल्ली के ही माहीन नईम ने 79.38 फीसदी व बैंगलुरु की सुदिप्ता बेनया ने 78 फीसदी अंक लेकर दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है. पुराने कोर्स आईपीसी के पहले ग्रुप से 8 हजार 873 में से 385 यानी 4.35 फीसदी, दूसरे ग्रुप से 26 हजार 413 में से 7 हजार 957 यानी 30.13 फीसदी और दोनों ग्रुप से 3 हजार 798 में से 25 यानी 0.66 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. आईपीसी ग्रुप में मुंबई की प्रीति कामत ने 55.43 फीसदी अंक प्राप्त कर अव्वल रही है.
अमरावती जिले से इस वर्ष सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 242 छात्रों ने सहभाग लिया था. इसमें से 86 छात्रों ने पहले ग्रुप की परीक्षा दी. जिसमें से 20 छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि दूसरे ग्रुप से 64 छात्रों ने परीक्षा दी. उसमें से 19 छात्र उत्तीर्ण हुए. दोनों ग्रुप में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 92 थी. जिसमें से केवल 6 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. अमरावती की निशा राजकुमार झामनानी ने सर्वाधिक अंक हासिल कर जिले में अव्वल आयी है. वहीं पुराने आईपीसी कोर्स के पहले ग्रुप से 12 छात्र परीक्षा में बैठे, लेकिन कोई भी उत्तीण्र नहीं हो पाया. दूसरे ग्रुप के 59 में से 21 छात्र उत्तीर्ण हुए. दोनों ग्रुप में 8 छात्रों ने किस्मत आजमाने की कोशिश की है बल्कि वे भी असफल रहे है. निशा झामनानी के साथ सीए इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों का अमरावती सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीए सुनील सलामपुरिया, उपाध्यक्ष सीए पवन जाजू, सचिव सीए विपुल पटेल, कोषाध्यक्ष सीए डी.डी.खंडेलवाल, सदस्य सीए प्रकाश वारदे व संपूर्ण सीए पदाधिकारियों की ओर से अभिनंदन किया गया.

Related Articles

Back to top button