अमरावती

निशा येंडे का तायकांडो स्पर्धा के लिए चयन

अचीवर स्पोर्टस व तक्षशीला स्पोर्ट क्लब ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.2 – हरियाणा कुरुक्षेत्र विद्यापीठ अंतर्गत अांतर विद्यापीठ तायकांडो स्पर्धा में निशा हंसराज येंडे का चयन किया गया. निशा स्थानीय फे्रजरपुरा की रहनेवाली है. शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय यहां संत गाडगेबाबा विद्यापीठ अंतर्गत आंतर महाविद्यालय तायकांडो स्पर्धा का आयोजन 26 से 28 फरवरी के दौरान किया गया था. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय महाविद्यालयीन तायकांडो स्पर्धा में उसका चयन किया गया.
निशा ने 46 से 49 किलो वजन कैटगीरी में सफलता प्राप्त की थी. निशा की सफलता पर अचीवर स्पोर्ट क्लब तथा तक्षशीला स्पोर्टस क्लब व्दारा निशा का सत्कार किया गया. निशा ने अपनी सफलता का श्रेय अचीवर स्पोर्टस क्लब तथा तक्षशीला स्पोर्टस क्लब के कोच व माता-पिता को दिया. इस अवसर पर कीर्ति अर्जुन, अब्दुल शहजाद, महेश अलोने, अतुल राठोड, गौरव सरवटकर, बलवंत बोबडे, अरबाज मोनावाले, मेजर राजेंद्रसिंह बघेल, प्रदीप बद्रे, पे्रम मधेकर ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button