अमरावतीमहाराष्ट्र

निशी चौबे को मिला डिग्नीफाईड वुमन अवॉर्ड

महिला दिवस पर नागपुर में हुई सम्मानित

अमरावती /दि.11– सामाजिक कामों में हमेशा ही अग्रणी रहनेवाली शिव आश्रय वेलफेयर ट्रस्ट व सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे को विश्व महिला दिवस पर रेडिओ मिर्ची (नागपुर) व एनएस डॉटर्स द्वारा आयोजित समारोह में डिग्नीफाईड वुमन अवॉर्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. निशी चौबे को यह सम्मान नार्कोटिक कंट्रोल ब्युरो (एनसीबी) के झोनल डायरेक्टर समीर वानखडे तथा उनकी पत्नी व अभिनेत्री क्रांति रेडेकर के हाथों प्रदान किया गया.
विगत 8 मार्च की शाम 6.30 बजे नागपुर के होटल सेंट्रल पॉईंट में विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में बतौर प्रमुख अतिथि राज्य के राजस्व मंत्री तथा अमरावती व नागपुर के जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी उपस्थित थे. निशी चौबे की इस उपलब्धि हेतु उनका शहर में सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button