अमरावती

निशी चौबे को मिला इंटरनेशनल अचिवमेंट अवार्ड

समाजसेवा हेतु अभिनेता तुषार कपूर के हाथों हुई सम्मानित

अमरावती/दि.8– सामाजिक कामों में हमेशा अग्रेसर रहने वाले शिव आश्रम वेलफेअर ट्रस्ट की अध्यक्षा निशी चौबे को विगत दिनों मुंबई में आयोजित समारोह में समाजसेवा हेतु इंटरनेशनल अचिवमेंट अवार्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. मुंबई के अंधेरी (पूर्व) स्थित होटल रेडिसन में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में निशी चौबे को ख्यातनाम बॉलीवुड नेता तुषार कपूर के हाथों सम्मानचिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया. शुभमंगलम सेलिबे्रटी एण्ड इवेन्ट्स एवं इनफे्रम इवेन्ट्स द्वारा आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में इंटरनेशनल अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित होने वाली निशी चौबे अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र की एकमात्र महिला रही. साथ ही पूरे महाराष्ट्र से समाजसेवा के कैटेगिरी में निशी चौबे का ही इस अवार्ड हेतु चयन किया गया था.

Back to top button