नितिन बानगुडे पाटिल का शिव व्याख्यान आज
शिव, शाहू, फुले-आंबेडकर विचार मंच का आयोजन
* पत्रकार परिषद में दी गई जानकारी
चांदुर रेलवे/दि.24– शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज, शिव, साहू, फुल-आंबेडकर विचार मंच की ओर से शनिवार 24 फरवरी की शाम 6 बजे नितिन बानगुडे पाटिल का शिव व्याख्यान आयोजित किया गया है. शिव, साहू, फुले-आंबेडकर समिति के अध्यक्ष डॉ. सागरवाल ने आयोजित पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि, संगठन की ओर से आयोजित शिव जयंती महोत्सव का यह दूसरा वर्ष है. 19 से 24 फरवरी तक होने वाले इस महोत्सव में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. 19 फरवरी को भव्य जुलूस एवं बाईक रैली निकाली गई. 20 फरवरी को तहसील के कक्षा 6 वीं से 9 वीं के छात्रों के लिए शिव छत्रपति सामाज्ञ स्पर्धा और 21 फरवरी को शिव छत्रपति रील्स स्पर्धा का आयोजन किया गया. 22 फरवरी को महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ‘शिवरायन की गणतांत्रिक नीति’ विषय पर परिसंवाद का आयोजन हुआ. 23 फरवरी को शिव छत्रपति पेंटींग प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया. शनिवार 24 फरवरी को भव्य शिव प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विद्यार्थी, अभिभावक और करिअर के विषय पर इतिहास खोजकर वर्तमान के प्रति जागरुक करने वाले सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रुप में महाराष्ट्र में विख्यात नितिन बनगुडे पाटिल सातारा में प्रोफेसर है. चांदुर रेलवे में इस तरह का किसी वक्ता का पहली बार व्याख्यान आयोजित किया गया है. कार्यक्रम से पूर्व महाराज के जीवन पर आधारित समूह नृत्य, नाटक और गीत की प्रस्तुति की जाएगी.