अमरावती

मेलघाट के आदिवासियों को नितीन दलवी ने किया जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर गाडगे महाराज संस्थान नागरवाडी का उपक्रम

चिखलदरा -/दि.17 तहसील के अतिदुर्गम आदिवासी बहुल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खटकाली, जामुन नाला व कुकरु गांव के आदिवासी परिवारों को गोवा के दानशुर नितीन दलवी ने जीवनाश्यक वस्तुओं का वितरण किया. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर श्री गाडगे महाराज संस्थान श्री क्षेत्र नागरवाडी व श्री गाडगे महाराज गोरक्षण संस्था मुर्तिजापुर तथा गाडगे महाराज समाधी मंदिर ट्रस्ट अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में संचालक बापुसाहब देशमुख के मार्गदर्शन में आदिवासी क्षेत्र बहुल मेलघाट के चिखलदरा तहसील अंतर्गत आने वाले खटकाली, कुकरु व जामुन नाला गांव के आदिवासी बंधूओं के लिए सेवाभावी उपक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें ग्रामवासियों द्बारा आदिवासी पारंपारिक नृत्य की प्रस्तुती की गई. इस अवसर पर नितीन दलवी सहित उपस्थित मान्यवरों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर गोवा के दानशुर नितीन दलवी तथा मित्र परिवार द्बारा किराना कीट व अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण नितीन दलवी के हस्ते किया गया. साथ ही बापुसाहब देशमुख ने ग्रामवासियों की समस्या सुनी और उन्हें व्यसनमुक्ति का संदेश दिया. इस सेवाभावी उपक्रम को लेकर पुलिस पाटील सावलकर ने बापुसाहब देशमुख व दानशुर नितीन दलवी का आभार माना. कार्यक्रम में मुंबई स्थित गाडगे महाराज धर्मशाला दादर के व्यवस्थापक प्रशांत देशमुख, गाडगे बाबा मिशन मुंबई के संचालक सागर देशमुख, गाडगे महाराज समाधी मंदिर के व्यवस्थापक प्रकाश महात्मे, गजानन जयंजाल, विठ्ठठ्लराव तेलमोरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button