अमरावती/दि.25 – कोविड की भयानक लहर को रोकने के लिये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमरावती शहर को काफी मदद की है. शहर को 20 वैंटिलेटर्स और डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय में पांच करोड़ रुपए खर्च कर 200 क्युबिक मीटर का ऑक्सीजन वॉट दिया है. डॉ. सुनील देशमुख की विनती पर नितीन गडकरी ने यह मदद की है. नितिन गडकरी ने अमरावती सुपर स्पेशालिटी अस्पताल को 10 वेंटिलेटर्स दिये जाने के साथ ही उनका लोकार्पण किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख रुप से डॉ. सुनील देशमुख सहित सह जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, शिवराय कुलकर्णी, शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रा. रविन्द्र खांडेकर, मंगेश खोडे, श्याम जोशी, अभय बपोरीकर, प्रवीण वैश्य आदि उपस्थित थे.