अमरावतीमहाराष्ट्र
नितिन हटवार शिवसेना के अमरावती तहसील प्रमुख
नांदगांव पेठ/ दि. 3 -शिवसेना उबाठा गुट ने पार्टी अंतर्गत बदल कर शिवसेना को उभारने का प्रयास किया. शिवसेना के नेता पूर्व जिप सदस्य नितिन हटवार ये शिवसेना के कायकर्ता है. पार्टी ने हाल ही उन्हें अमरावती तहसील प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी दी है. इस नियुक्ति के कारण शिवसैनिकों में उत्साह निर्माण हुआ है तथा हटवार के माध्यम से पार्टी को नई संजीवनी भी मिली है. इसकी नियुक्ति के कारण ग्रामीण क्षेत्र में शिवसैनिको सहित नागरिकों में उत्साह का वातावरण है. उस पर अभिनंदन की वर्षा हो रही है. पार्टी ने दी जिम्मेदारी अपन सफलतापूर्वक निभायेंगे तथा अमरावती में शिवसेना को और मजबूत करे आनेवाले स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में सभी का आशीर्वाद व मार्गदर्शन में अपन सफल कामगिरी करेंगे, ऐसा आशावाद भी नितिन हटवार ने इस समय व्यक्त किया.