अमरावतीमहाराष्ट्र

नितिन हिवराले का राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु चयन

युनिक एथलेटिक्स क्लब का है प्रशिक्षणार्थी

अमरावती/दि.26– वाशिम जिला स्थित कारंजा तहसील के मंगरुलपीर निवासी व आर.डी.आई.के. कॉलेज बडनेरा के विद्यार्थी नितिन कोंडु हिवराले कुछ वर्षो से युुनिक एथलेटिक्स क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. भूनेश्वर उडिसा के कलींगा स्टेडियम में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होने वाली ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैम्पियनशीप में उसका चयन हुआ है.
नितिन पिछले वर्ष बुलढाणा में हुए राज्यस्तरीय क्रॉस कंट्री में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडी बन गए है. वही इस वर्ष संत गाडगे बाबा युनिवर्सिटी इंटर कॉलेज एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में नितिन ने पांच किलोमीटर, दस किलोमीटर व 21 किलोमीटर इन तीनों स्पर्धा में गोल्ड मेडल व बेस्ट एथलीट बनने का बहुमान प्राप्त किया है. मिली इस सफलता पर क्लब के संचालक अतुल पाटील व प्रशिक्षक ललित गावंडे तथा छगन बोंबले ने नितिन का अभिनंदन किया व उज्जवल भविष्य के लिए शुभेच्छा व मनोकामना की.

Back to top button