नवरात्रि उत्सव में पहले ही दिन नितिन कदम ने स्वीकारा आरती का बहुमान
पंचदीप नवदुर्गोत्सव मंडल को दी भेंट
* प्रतिनिधिमंडल ने कदम के सेवाकार्यों का किया सम्मान
अमरावती/दि.16– शहर के अंबागेट परिसर के प्रसिद्ध पंचदिप नवदुगोत्सव मंडल मेें रविवार को समाजसेवी नितिन कदम ने अपनी अध्यक्षीय उपस्थिति दर्शाई. विगत सप्ताह पूर्व से पंचदिप नवदुगोत्सव मंडल के उद्घाटन समारोह में मंडल के अध्यक्ष नितिन कदम ने महापूजा का आयोजन किया था. इसी तरह नवरात्रि उत्सव के पहले ही दिन उन्होंने उक्त मंडल को भेंट देकर पहली आरती का बहुमान स्वीकारा. विगत कुछ वर्षों से नितिन कदम इस मंडल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे है. तथा नागरिकों को दर्शन के लिए कोई परेशानी न हो इसके लिए उचित व्यवस्था की है. कोई अनुचित घटना न हो इसके लिए नितिन कदम के संकल्प बहुउद्देशिय संस्था के सदस्य विशेष रूप से ध्यान दे रहे है. इस मंडल को 30 साल पूरे हो गए है.
मंडल द्वारा की कई आकर्षक रोषनाई, सुंदर झांकी और नवदुर्गा की प्रतिमा देखने के लिए जिले भर से नागगरिक दर्शनार्थ आते है. दर्शन के लिए विशेष ध्यान नितिन कदम के संकल्प बहुउद्देशिय संस्था व पंचदीप नवदुर्गोत्सव मंडल रख रहा है. संपूर्ण शहर में नितिन कदम द्वारा की गई आयोजन व्यवस्था की सराहना हो रही है. मंडल के प्रतिनिधिमंडल की ओर से सामाजिक सेवा कार्य के लिए नितिन कदम का सत्कार किया गया. इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले, सुनील खराटे, सुरेश रतावा, संत डॉ.संतोष महाराज, अनिल तरडेजा, गोलू पाटील, नानकराम नेभनानी, गजानन राजगुरे, बलदेव बजाज, सवैय्या, अमर पिंपलकर, राजू राजगुरे, अमित उमरवेश, अभिजीत पारसकर, विजय ठाकुर, संकेत गाडगे, तुषार यावले सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.