अमरावतीमुख्य समाचार

अपने पहले ही आंदोलन से नितिन कदम ने जमाया माहौल

कलेक्ट्रेट पर लेकर पहुंचे किसान आक्रोश मोर्चा

* समुचे जिले से शामिल हुए महिला व पुरुष किसान
* किसानों की समस्याओं को लेकर किया तीव्र प्रदर्शन
अमरावती /दि.29- जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओें की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु आज उद्योजक व समाजसेवी नितिन कदम अपने साथ जिले के करीब दो से ढाई हजार महिला व पुरुष किसानों का किसान आक्रोश मोर्चा लेकर जिलाधीश कार्यालय पर जा धमके. जहां पर किसानों की मांगों को लेकर तीव्र प्रदर्शन करने के साथ ही सरकार के नाम जिलाधीश सौरभ कटियार को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. स्थानीय सायंस्कोर मैदान से निकला यह मोर्चा बस स्टैंड, उस्मानिया मस्जिद, खापर्डे बगीचा, इर्विन चौक व गर्ल्स हाईस्कूल चौक होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचा था तथा रास्ते में इर्विन चौक पर मोर्चा का नेतृत्व कर रहे नितिन कदम सहित मोर्चे में शामिल सभी लोगों ने भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए अभिवादन किया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अपने व्यापार-व्यवसाय व सामाजिक कामों तक खुद को हमेशा सीमित रखने वाले उद्योजक नितिन कदम ने विगत दिनों ही राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश को लेकर घोषणा की थी. साथ ही कहा था कि, वे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से अगला विधानसभा चुनाव लडने जा रहे है. इसी समय नितिन कदम ने 29 अगस्त को किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधीश कार्यालय पर किसान आक्रोश मोर्चा निकालने की भी घोषणा की थी. ऐसे में नितिन कदम द्बारा निकाले जाने वाले इस पहले राजनीतिक आंदोलन की ओर सभी लोगों का ध्यान लगा हुआ था और आज जिस तरह से नितिन कदम द्बारा मोेर्चे का शानदार व बेहतरीन आयोजन किया गया. उसे देखकर हर किसी ने यहीं कहा कि, ‘नितिन’ का पहला ‘कदम’ ही बेहद शानदार है और अपने पहले मोर्चे से ही नितिन कदम ने माहौल जमा दिया है.
इस मोर्चे में शामिल किसानों ने बडनेरा, अंजनगांव बारी व भातकुली क्षेत्र के किसानों की बहुतायत थी. साथ ही अन्य क्षेत्रों के महिला व पुरुष किसान भी इस मोर्चे में शामिल हुए. विशेष तौर पर महिला किसानों की उपस्थिति काफी उल्लेखनीय रही. सायंस्कोर मैदान से निकले इस मोर्चे में किसानों द्बारा लायी गई बैलगाडियों व ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी शामिल किया गया था तथा मोर्चे में पूरा समय ‘जय जवान, जय किसान’ तथा ‘संकल्प, एक हाथ सहायता का’ आदि नारे गुंजायमान हो रहे थे. इस मोर्चे को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस द्बारा मोर्चे के भ्रमण मार्ग पर जगह-जगह तगडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था. ताकि मोर्चे के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रीय स्थिति नहीं बनने पाए. वहीं जिलाधीश कार्यालय के पास जिला कोषागार की ओर जाने वाले रास्ते पर इस मोर्चे को पुलिस द्बारा रोक दिया गया. जहां से एक प्रतिनिधि मंडल को भीतर जाने की इजाजत दी गई. मोर्चे का नेतृत्व कर रहे नितिन कदम की अगुवाई में इस प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश सौरभ कटियार से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. मोर्चे में संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष नितिन कदम, परवेश कदम, ज्ञानेश्वर झोंबाडे, स्वप्नील मालधुरे, अभिषेक सवाई, वैष्णवी कदम, निशा कदम, कमलताई कदम, अक्षय धूडस, स्मृति धूडस, गजानन महाजन, कल्पना महाजन, आरती घोरमाडे, हर्षिदा कावरे, प्रवीण मोहोड, करुणा कदम, सोनाली कदम, सोनाली भाकरे, जया अर्डक, सुमती कोठे, मंजू कदम, मंगला बोडखे, संस्कृति खंडार, नयना देशमुख,संजय नेरकर, विकास वहीकर, रवींद्र मालधुरे, उमेश मानकर, अमित अढाऊ, मोहन भातकुलकर, बाबा पाटील, डॉ. पवार, संजय नेरकर,सोपान गडकर,नीतेश मोकलकर,अशोक मोहोड,मनीष मोहोड, दिनेश ठाकरे, नीलेश लढ्ढा,शफी भाई, संजय चुनकीकर, प्रकाश बोर्डे, संजय ठाकरे, विजय गायकवाड़ के अलावा बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किसान व महिला बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button