अमरावती

श्री क्षेत्र गणोरी में नितिन कदम ने शालेय विद्यार्थियों को असंख्य साइकिल का किया वितरण

श्री संत परमहंस महंमद खान महाराज पुण्यतिथि महोत्सव में नितिन कदम की सामाजिक सेवा

भातकुली/दि.10– भातकुली तहसील के श्री क्षेत्र गणोरी गांव में श्रीक्षेत्र परमहंस महंमद महाराज की पुण्यतिथि बडे उत्साह के साथ हर वर्ष मनाई जाती है. संपूर्ण महाराष्ट्र में हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतिक के रुप में पहचाने जाने वाले श्री क्षेत्र गणोरी में दिपावली का स्वरुप प्राप्त था. विठ्ठल भक्ति के लिए विख्यात इस गांव में भातकुली ग्रामीण परिसर से बडी संख्या में भक्तगण यहां आते है. इस पुण्यतिथि महोत्सव निमित्त समाजसेवी नितिन कदम पिछले एक सप्ताह से रात-दिन यहां सेवारत है. महोत्सव समारोह सफलतापूर्वक करने के लिए नितिन कदम की संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के प्रतिनिधि अथक परिश्रम कर रहे हैं. इस पुण्यतिथि महोत्सव समारोह में नितिन कदम की तरफ से श्री क्षेत्र गणोरी व भातकुली ग्रामीण क्षेत्र के शालेय विद्यार्थियों को सहायता का उपक्रम चलाया गया. असंख्य विद्यार्थियों को साइकिल व शालेय बैग का वितरण किया गया.

इस संपूर्ण सामाजिक सेवा कार्य के कारण धार्मिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि मंडल व्दारा नितिन कदम का सत्कार भी किया गया. इस अवसर पर नितिन कदम ने किसान, खेतीहर मजदूर, निराधार महिला, विद्यार्थी, दिव्यांग, मरीज, शोषित, पीडित और मरीजों के लिए संकल्प बहुउद्देशीय संस्था की ओर से सहायता करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर अभिषेक सवाई, स्वप्नील मालधुरे, सतीश भालेराव, ज्ञानेश्वर झोंबाडे, संजू चौधरी, सचिन भोरमाडे, सिद्धार्थ बनसोड, प्रफुल महल्ले, सागर पचबुद्धे, मोहन भातकुलकर, बबलू गावनेर, रोशन सनके, परेश मोहोड, संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के सचिव परवेश कदम, अक्षय धुलस, निशा कदम, करुणा कदम, वैष्णवी कदम, स्मृति पोटे, महंमद खान महाराज संस्थान के अध्यक्ष अमर देशमुख व आयोजन समिति समेत बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button