अमरावती

नितीन कदम ने नीबू शरबत पिलाकर आंदोलन समाप्त किया

5 दिनों से गुरूदेव संस्थान की ओर से आंदोलन जारी था

अमरावती/ दि. 21-अपनी प्रलंबित मांगों को लेकर स्थानीय उत्तमसरा में पिछले पांच दिनों से गुरूदेव सेवाश्रम संस्थान की ओर से आंदोलन किया जा रहा था. परंतु आंदोलनकारियों की ओर से सरकार अनदेखी कर रही थी. गुरूदेव सेवाश्रम नामक सेवाभावी संस्था को महाराष्ट्र विकास महामंडल प्राधिकरण की ओर से विधायक विकास निधि से 2 करोड की राशि मंजूर की गई थी. परंतु अधूरे भूखंड के अभाव में विकास कार्य को गति नहीं मिल पा रही थी.
गुरूदेव सेवाश्रम संस्था के प्रतिनिधि मंडल में आंदोलन करने का निर्णय लिया. उपरोक्त आंदोलन की शुरूआत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिन से की गई थी. परंतु पांच दिन बीतने के बावजूद सरकार की ओर से अनदेखी की जा रही थी. इस बीच सभी परिस्थितियों की समीक्षा करने के लिए व मंडल को भेंट देने हेतु संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष नितीन कदम ने सीधे आंदोलन स्थल को भेंट दी. सभी आंदोलनकारियों से चर्चा कर उनकी समस्या समझी. पश्चात समय-समय पर मामले को लेकर सरकार के समक्ष आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए. नितीन कदम ने भातकुली पंचायत समिति गटविकास अधिकारी से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान हल करने व आंदोलन स्थल पर आमंत्रित करने हुए वस्तुस्थिति की जानकारी दी. इस बीच मांगे मान्य करने के लिए नितीन कदम आंदोलन स्थल पर पहुंच नागरिकों की दिनों दिन बिगड रही तबियत को देखते हुए उन्हें नीबू शरबत पिलाकर आंदोलन समाप्त करने की गुजारिश की. जिस पर आंदोलनकारियों ने नितीन कदम की बात को रखते हुए उनके हाथों नीबू शरबत पिया. इस अवसर पर गांववासियों ने संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के सदस्य व पदाधिकारियों तथा नितीन कदम का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर पंचायत समिति गट विकास अधिकारी, संकल्प बहु संस्था अध्यक्ष नितीन कदम, किरण गुडधे, मनीष साठे, राजेंद्र सवाई, अनिल सवाई, सुभाष पाटिल, प्रवीण सवाई, विनोद सवाई, किशोर सवाई, संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के सचिव परवेश कदम, स्वप्नील मालधुरे, ज्ञानेश्वर झोंबाडे, अभिजीत सवाई सहित सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button