अमरावतीमहाराष्ट्र

नितिन कदम ने सुनी नारायण नगरवासियों की व्यथा

अमरावती/दि.12– स्थानीय युवा उद्योजक एवं संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष नितिन कदम ने बडनेरा शहर स्थित नारायण नगरवासियों की व्यथा को सुनते हुए इस परिसर में स्वच्छता, सुरक्षा व विकास संबंधित मामलों की ओर ध्यान देने की मांग प्रशासन के समक्ष उठाई है.

नारायण नगरवासियों ने समाजसेवी नितिन कदम से मिलते हुए उनके समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गुहार लगाई तथा बताया कि, इस परिसर में कच्ची मिट्टी का रास्ता है. साथ ही रास्तें पर स्टीट लाइट भी नहीं है. जिसके चलते इस उबड-खाबड सडक से दिन के समय और रात के समय गुजरने में परिसरवासियों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. इसके अलावा इस परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था की भी कोई इंतजाम नहीं है तथा आये दिन इस परिसर में जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता है. जिसके चलते परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को भी चूस्त-दुरुस्त किये जाने की जरुरत है. नारायण नगर परिसरवासियों की इस व्यथा को सुनकर समाजसेवी नितिन कदम ने जल्द ही समाधान निकालने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button