अमरावती

मुख्यमंत्री शिंदे से मिले नितिन कदम

अमरावती /दि.12– महादेव कोली जमात की प्रमुख 4 मांगो व अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता नितिन कदम ने नागपुर में वर्षा निवासस्थान पर जाकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की.

विगत 6 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठने के बावजूद जानबूझकर सरकार द्वारा महादेव कोली समाज की मांगो को अनदेखा किया जा रहा है. कई सालों से समाज को मूलभूत सुविधा से वंचित रखा गया है. इसी के साथ ही हाल ही में हुई ओलावृष्टि के चलते कई किसानों की लाखों रुपए की सफल बर्बाद होने के कारण किसानों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. ऐसी विविध मांगो को लेकर कदम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. नितिन कदम ने मुख्यमंत्री को बताया कि, सरकार ने 1700 करोड रुपए पीक बीमा की रकम घोषित करने के बाद अमरावती जिले को सिर्फ 8 लाख रुपए दिए गये, जबकि किसानों की संख्या 10235 है. इस रकम के अनुसार प्रत्येक किसानों के खाते में मात्र 78 रुपए आ रहे है. ऐसे में यह पूरी तरह किसानों का अपमान किया जाना है. इस बात को गंभीरता से लेकर तत्काल ही किसानों को उचित नुकसान भरपाई दिये जाने की मांग बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक नितिन कदम द्वारा दी गयी. उनके साथ सोपान भटकर, प्रमोद भोपसे, प्रफुल्ल महल्ले, बाबूलाल वानखडे, रोशन सनके, पांडुरंग बगाडे, विनोद पतालिया, मोहन भतकुलकर, स्वप्निल मालधुरे आदि किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button