अमरावतीमुख्य समाचार

घायल विद्यार्थियों के लिए दौडे नितिन कदम

दर्यापुर-जैनपुर रोड हादसा

अमरावती/दि.28- दर्यापुर-जैनपुर रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से 22 छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए. इस बारे में पता चलते ही संकल्प संस्था के अध्यक्ष तथा समाजसेवी नितिन कदम और उनके साथी दौड पडे. पंजाबराव देशमुख अस्पताल में घायल विद्यार्थियों को कदम व मित्रमंडल ने हिम्मत बंधाई उन्हें यथोचित मदद की. अस्पताल के डीन, डॉक्टर्स, सिस्टर्स, वार्डबॉय को विद्यार्थियों का विशेष ध्यान रखने का अनुरोध भी कदम ने किया. उन्होंने घटना की पुलिस से व्यवस्थित जांच की अपेक्षा व्यक्त की है. ऐसे ही महाविद्यालय के अध्यापकों को भी ताकिद की. कदम के साथ रुपेश खडसे, पंकज जाधव, बंडू इंगले, गौरव गवली, आकाश खडसे उपस्थित थे.

 

Back to top button