अमरावती /दि.11– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड रहे निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम ने अपने चुनाव प्रचार का यलगार करते हुए निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न प्रभागों में विजय संकल्प यात्रा निकालनी शुरु की है और उनकी पदयात्राओं को अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद भी मिल रहा है.
संकल्प शेतकरी संगठन के अध्यक्ष तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम के प्रचार हेतु दस्तूर नगर, जेवड नगर, गोपाल नगर, माया नगर, पवन नगर, भारत माता चौक, कुंभारवाडा, मराठा कालोनी, मेहरबाबा कालोनी, फारेस्ट कालोनी व जयंत कालोनी जैसे विभिन्न परिसरों से निकाली गई प्रचार रैली को जनसामान्यों की ओर से काफी जबर्दस्त प्रतिसाद मिला और मतदाताओं ने नितिन कदम की दावेदारी का जमकर समर्थन भी किया. यह पदयात्रा सुबह 9 बजे से शुरु होकर शाम 5 बजे तक चलती रही और इसमें पूरा समय सर्वसामान्य नागरिकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही.
इस पदयात्रा के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम ने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं सहित बिजली, पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, रोजगार, आवास, नगर विकास, औद्योगिकीकरण व महिला सशक्तिकरण जैसे विविध मुद्दों को लेकर काम करने की बात मतदाताओं के समक्ष रखी. जिसके चलते मतदाताओं द्वारा नितिन कदम की दावेदारी का जमकर समर्थन भी किया गया. इस प्रचार रैली में संकल्प शेतकरी संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित सभी संबंधित परिसरों के नागरिक बडी संख्या में शामिल हुए.