*धमकानेवाले ने फोन पर मांगे 50 लाख ! अमरावती/ दि. 2- संकल्प शेतकरी संगठन के प्रमुख एवं जिले के चर्चित उद्यमी नितिन कदम को आज दोपहर पुन: किसी ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी. 50 लाख की फिरौती मांगी. यह जानकारी नितिन कदम ने अमरावती मंडल को दी और बताया कि उन्होंने इस बारे में राजापेठ थाने में शिकायत दी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया आगे बढा रही हैं.
कदम ने अमरावती मंडल को बताया कि दोपहर 12.37 बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. जिस पर ठीक से बात नहीं हो पायी. कुछ देर बाद दूसरी कॉल उसी नंबर से आयी. जिसमें कदम के अनुसार उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. यह भी कहा गया कि किसी राजनेता ने उनके नाम की सुपारी दी है. जिन्दा रहना है तो 50 लाख दें. कदम के अनुसार धमकानेवाले ने दोबारा कॉल करने की बात कही. यह भी कहा कि कदम कहां रहते हैं. उठते बैठते हैं. इसकी सभी जानकारी उन्हें हैं. नितिन कदम ने बताया कि धमकी देने के बाद फोन स्वीच ऑफ कर दिया गया. घबराए कदम ने राजापेठ थाने में शिकायत दी है.
पुलिस कर रही वैरीफाय
उधर राजापेठ पुलिस सूत्रों ने स्वीकार किया कि नितिन कदम की ओर से ऐसी जान से मारने की धमकी वाली शिकायत प्राप्त हुई है. जिसकी पुष्टि करने का प्रयत्न पुलिस ने प्रारंभ कर दिया है. उपरांत अपराध दर्ज किया जायेगा.