अमरावती

अनाथों का पालकत्व स्वीकारेंगे नितीन कदम

अनाथ युवती के विवाह का खर्च उठाकर कन्यादान करेंगे

* संकल्प बहुउद्देशीय संस्था का अनूठा उपक्रम
अमरावती/दि.7– शहर के युवा उद्योजक व समाजसेवी नितीन कदम द्वारा संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के जरिये शहर में विभिन्न सामाजिक उपक्रम चलाये जाते है और विगत दो वर्षों के दौरान उन्होंने लॉकडाउन व जमावबंदी जैसे मौकों पर जरूरतमंदों को अपनी सहायता उपलब्ध करायी. साथ ही साथ किसी भी तरह की आपात स्थिति में वे जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते है. इसी श्रृंखला को आगे बढाते हुए अब नितीन कदम ने विलास नगर परिसर में रहनेवाली एक अनाथ बच्ची के विवाह के पूरे खर्च का जिम्मा उठाते हुए इस बच्ची के कन्यादान करने की तैयारी भी दर्शाई.
अपने परिचितोें के जरिये युवा उद्योजक नितीन कदम को विलास नगर में रहनेवाली इस अनाथ युवती के बारे में जानकारी मिली और युवती के परिजनों ने उसके विवाह के लिए अपने पास पैसा नहीं रहने की बात कही. ऐसे में नितीन कदम ने तुरंत ही संबंधित परिवार से मुलाकात करते हुए उनका हालचाल जाना और इस युवती के विवाह के लिए हर तरह की सहायता करने के साथ-साथ कन्यादान करने की भी तैयारी दर्शायी. जिसके चलते नितीन कदम की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. उल्लेखनीय है कि, इस अनाथ युवती का विवाह आगामी 17 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले नगर स्थित समता विहार प्रांगण में होगा.

Related Articles

Back to top button