नितिन कदम का लोणारे ने किया सत्कार

अमरावती/दि.22-संकल्प शेतकरी संघटना द्वारा मातोश्री रमाई आंबेडकर बुद्ध विहार, खंडेलवाल लेआऊट, मैत्री विहार महादेवखोरी में कल मतदाता पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर का नागरिकोंने बडी संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लिया. शिविर दौरान संगठन के संस्थापक नितिन कदम का समाज सेवी नागेश लोणारे ने सत्कार किया. इस अवसर पर नंदकराव विघ्ने, किसन लोणारे, कपिल धवणे, निशांत डांगे, महेंद्र राऊत, वासुदेव डोंगरे, धनराज वाकोडे, सुखदेव म्हैसकर, पवन रामटेके, शेषराव राऊत, धनराज बागडे, पांडुरंग भडके, सिध्दार्थ शेंडे, विनोद इंगले, चंद्रशेखर वानखडे, सागर धाकडे, शोनिल सुखदेवे, एम. आर. गोंडाने, रुपेश ठवली, शोभा डोंगरे, बेबीताई विघ्ने, लता तायडे, प्रेमिला भगत, लता रामटेके, पुष्पलता वाकोडे, यशोधरा भडके, पंचशिला म्हैसकर, पद्मा बागडे, आशा राऊत, वैशाली बनसोड, वर्षा रामटेके, वैशाली मेश्राम, सिमा मोहोड, भारती लोणारे, त्रिशला राऊत, अंजली चवरे, रोशनी बेठेकर, जिजा गवई, नंदिनी ढोके, पिंकी धर्माले, प्रभाग क्र 9 वडाली के खंडेलवाल लेआऊट के नागरिकों भी नितिन कदम को पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.