अमरावतीमहाराष्ट्र

पगडंडी के लंबित कार्यों को नितिन कदम देंगे गति

15 वर्षों से निधि के अभाव में अटका था काम

अमरावती/दि.13– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से लंबित पगडंडी मार्ग की दुर्दशा तथा किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए नितिन कदम ने इस विषय ध्यान केंद्रीत किया. उनके द्वारा लगतार किए गए प्रयासों के कारण आखिरकार सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग ने सकारात्मकता दिखाते हुए पगडंडी मार्ग के कार्याें को गति देने का आश्वासन दिया.

विगत 15 वर्षों से 15.60 करोड रुपए के पगडंडी मार्ग का काम निधि के अभाव में अटका था. नितिन कदम को यह बात निदर्शन में आने पर उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रयास तेज किए. बडनेरा ग्रामीण क्षेत्र के भातकुली तहसील के खेतों को जोडनेे वाले इस मार्ग का काम कब पूरा होगा? यह सवाल किसानों द्वारा किया जा रहा था. एक ओर जहां पूरे देश में सडक विकास कार्य जोरों पर शुरु है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पगडंडी मार्ग खस्ताहाल है. कृषि प्रधान देश के नाम से भारत की पहचान है, लेकिन अमरावती जिले के भातकुली तहसील के कई सडकें दुर्दशा का शिकार बनी है. बारिश के दिनों में कृषि कार्य में किसान जुट जाते है. उन्हें अपने खेत में बैलगाडी ले जाना जरूरी होता है. लेकिन पगडंडियों की हालत खराब रहने से किसानों को अपने खेतों में दिक्कतें आती है. इसी तरह फसल कटाई के बाद भी उपज माल को लाने-ले जाने परेशानी होती है. कृषि को जोडने वाले सडकों का काम जल्द से जल्द पूरा करने की अपेक्षा किसानों को सरकार से रहती है. सबसे ज्यादा किसान बडनेरा ग्रामीण क्षेत्र में है. ग्रामीण क्षेत्र को जोडनेवाले तैयार हुए, लेकिन खेतों तक पहुंचने वाले सडकों का काम कब पूरा होगा? इसकी चिंता किसानों मेें नजर आ रही थी. किंतु नितीन कदम के प्रयासों के कारण पगडंडी मार्ग की समस्या हल होती दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button