अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में नितिन कदम की प्रचार पदयात्रा जारी

निर्वाचन क्षेत्र में मिल रहा उत्स्फुर्त प्रतिसाद

* चुनाव चिन्ह ‘ट्रंपेट’ पडेगा विरोधियों पर भारी
अमरावती/दि. 9– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र पर संपूर्ण महाराष्ट्र की नजर टिकी हुई है. इस निर्वाचन क्षेत्र में धीरे-धीरे चुनावी तापमान बढ रहा है. यहां से निर्दलीय प्रात्याशी के तौर पर नितिन कदम चुनाव मैदान में है. उनके द्बारा चुनाव प्रचार का नारियल फोडने के पश्चात उनकी प्रचार पदयात्रा जारी है. प्रचार पदयात्रा को निर्वाचन क्षेत्र में उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है.
वे जनसामान्य नागरिकों के बीच पहुंचकर उनसे संवाद साध रहे है उनके द्बारा प्रकाशित किए गये घोषणापत्र में रास्ते, पानी, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार, औद्योगिक विकास के मुद्दे शामिल किए गये है. जिसे नागरिक पसंद कर रहे है. नितिन कदम के सामने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में भ्रष्टाचार, दहशदवाद, मनमानी कारभार आदि ंपर लगाम कसने का आवाहन हैं. सामाजिक दायित्व निभाते हुए दिन रात काम करनेवाले नितिन कदम का बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में जोरदार प्रचार दौरा शुरू है.
उन्होंने बडनेरा शहरी क्षेत्र के अल्मास गेट, जुनी बस्ती, नई बस्ती, बालीपुरा आदर्श नगर तथा चमननगर व ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले भानखेडा बुद्रुक , मोगरा, भानखेडा खुर्द, उत्खेड, आव्हाड- कुराड सहित विविध गांव में प्रचार रैली निकाली. प्रचार रैली को मुस्लिम, दलित व अन्य पिछडा वर्ग की बस्तियों में पसंद किया जा रहा है और उन्हें उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है.
नितिन कदम ने रैली के दौरान कहा कि प्रचार पदयात्रा में नागरिकों का बढता प्रतिसाद देखते हुए विजय के स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे है. बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए 20 नवंबर को होनेवाले चुनाव में अपने चुनाव चिन्ह ‘ट्रंपेट’ के सामने का बटन दबा कर निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का गवाह बने.

 

Back to top button