अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में नितीन कदम की महा जनआशिर्वाद यात्रा को मिल रहा भारी प्रतिसाद

ऋणमोचन, आसरा, सायत, जसापुर सहित विभिन्न गांवों में निकली पदयात्रा

अमरावती/दि.8 विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी अपना दमखम दिखा रहे हैं. इसी के तहत इस बार बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी वे संकल्प शेतकरी संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम के प्रचारार्थ हुई प्रचार महा जन आशिर्वाद रैली व पदयात्रा को भारी प्रतिसाद मिला. इस रैली में सैकडों नागरिकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करा, नितिन कदम के समर्थन में प्रचार किया.
विभिन्न आंदोलन, सामाजिक उपक्रमक, सेवा कार्य, रोजगार व विकास कार्य पर सतत तत्पर रहने वाले नितिन कदम इस बार बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना भाग्य अजमा रहे है. जिसके चलते उनकी पदयात्रा को भारी प्रतिसाद मिल रहा है. नितिन कदम के प्रचारार्थ बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के ऋणमोचन, आसरा, सायत, जसापुर, नांदेड सहित विविध गांव में निकली महा पदयात्रा को नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिल रहा है. नितिन कदम की रैली व जनसंपर्क से ग्रामीण क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह नजर आ रहा है. नितिन कदम के कार्यो व समाज सेवा को देखते हुए ग्रामीण जनता का रुझान कदम की ओर दिखाई दे रहा है. जिसके चलते सभी ने नितीन कदम को भारी मतों से जीत कर लाने का आश्वासन भी दिया. नितिन कदम ने बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में बढ रहे भ्रष्टाचार, दहशतवाद व मनमानी को रोकने के लिए पहल की है. जिसके लिए उनके सामने बडी चुनौती भी सामने आ रही है. तो एक तरफ उनको नागरिकों का समर्थन भी मिल रहा है. सामाजिक सदभाव को कायम रखते हुए नितिन कदम का बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में जोरदार प्रचार शुरू है. जिसके चलते बडनेरा के ग्रामीण परिसर व शहरी मतदाताओं का उनको भरपूर साथ मिल रहा है. बडनेरा क्षेत्र के भूमिपुत्र रहने से नितीन कदम ने विकास का मुद्दा सामने रखते हुए नागरिकों से उनका साथ देने की भावनीक अपील की है. नितीन कदम व्दारा निर्वाचन क्षेत्र के 22 गांवों में प्रचार दौरा किया गया. ट्रंपेट चिन्ह व नितिन कदम के छोटे-बडे कटआऊट, सर्वधर्म समभाव के रुमाल, टोपी व मुखौटे लेकर नागरिकों ने महा जन आशिर्वाद पदयात्रा में सहभाग लेते हुए भारी प्रतिसाद दिया और नितिन कदम को भरपूर मत से जीताने का आश्वासन दिया. इस समय कार्यकर्ता, नागरिक बडी संख्या में मौजूद थे. इस समय नितिन कदम ने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से आने वाली 20 तारीख को उन्हें विजयी बनाने का आत्मीय आवाहन किया.

Related Articles

Back to top button