अमरावतीमहाराष्ट्र

नितिन कदम की पदयात्राओं को मिल रहा व्यापक प्रतिसाद

बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रोजाना हो रही पदयात्राएं

* विभिन्न संगठनों द्वारा कदम की दावेदारी का किया जा रहा समर्थन
अमरावती/दि.12- विधानसभा चुनाव हेतु बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहने वाले संकल्प शेतकरी संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में जमकर अपना चुनाव प्रचार किया जा रहा है और उनकी दावेदारी को बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की ओर से व्यापक प्रतिसाद भी मिल रहा है. साथ ही नितिन कदम की दावेदारी का विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थन किया जा रहा है.
अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम ने गत रोज वडरपुरा, महादेवखोरी, बेलपुरा व कल्याण नगर सहित अन्य कई इलाकों में अपनी पदयात्रा की और सभी क्षेत्रों में नागरिकों द्वारा नितिन कदम का जल्लोषपूर्ण स्वागत करने के साथ ही उनकी दावेदारी का समर्थन किया गया.
अपनी पदयात्राओं के जरिए नितिन कदम द्वारा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के अलग-अलग प्रभागों में रहने वाले नागरिकों से संवाद साधते हुए उनके समक्ष बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु अपना विजन रखा जा रहा है. जिसके तहत नितिन कदम द्वारा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों को बताया जा रहा है कि, विगत 15 वर्षों के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की अनदेखी के चलते बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र विकास के मामले में पूरी तरह से पिछड गया है और यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहने के साथ ही उद्योग धंधे तथा रोजगार के अवसर भी नहीं है. ऐसे में वे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगिण विकास हेतु काम करने की संकल्पना और संकल्प को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में है.

Back to top button