नितिन कदम के सामाजिक कार्यों की श्रृंखला जारी
स्वरोजगार निर्मिती का तिहरा शतक पूर्ण
* 1 हजार महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण का संकल्प
अमरावती/दि.1– अमरावती-बडनेरा शहर व ग्रामीण परिसर के आर्थिक दृष्टि से दुर्बल निराधार परिवार की महिलाओं का सामाजिक व आर्थिक विकास हो तथा उन्हें घरबैठे रोजगार का अवसर उपलब्ध होने के उद्देश्य से नि:शुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया जा रहा है. समाजसेवी नितिन कदम के सामाजिक कार्यों की श्रृंखला जारी है. इसी पृष्ठभूमि पर बडनेरा ग्रामीण क्षेत्र के पिंपलखुटा निवासी निराधार महिला को सिलाई मशीन प्रदान करते हुए नितिन कदम ने संकल्प स्वरोजगार योजना अंतर्गत तिहरा शतक पूर्ण किया है. महिलाओं को परिवार की दैनंदिन जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर रहने की नौबत न आएं,तथा मशीन खरीदने किसी से कर्ज न लेना पडे, इस उद्देश्य से यह योजना शुरु की गई है. महिलाओं को स्वयं का उद्योग शुरु करने के लिए प्रोत्साहित करना यह नितिन कदम के संकल्प स्वरोजगार योजना को उद्देश्य है. इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की आर्थिक दुर्बल समूह की व निराधार महिलाएं संकल्प सहायता कक्ष में (रुक्मिणी नगर,अमरावती) में आवेदन कर सकती है. अथवा 7722004344 इस सहायता कक्ष के फोन नंबर पर संपर्क करने का आह्वान नितिन कदम ने किया है. इस योजना के अंतर्गत नितिन कदम ने अपनी संस्था की ओर से 1 हजार सिलाई मशीन वितरित करने का संकल्प करने की बात कही.