अमरावतीमहाराष्ट्र

निवेदा प्लेसमेंट ड्राइव 23 को

कंपनी ने सैकडों को दिलवाया है जॉब

* महिलाओं के लिए भी अवसर
अमरावती/दि.21– निवेदा बिजनेस एआई सोल्यूशन ने अमरावती के युवक और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये है. आगामी 23-24 जनवरी को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है. जिसमें किसी भी शाखा के पदवीधर और स्नातकोत्तर विद्यार्थी कंपनी की बेवसाइट पर पंजीयन करवा सकते है. फिर लिखित परीक्षा और गट चर्चा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार लिये जाएंगे. चयनीत उम्मीदवारों को 6 माह प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे प्रशिक्षण पूर्ण होने पर 100 प्रतिशत जॉब गारंटी दी जाती है. कंपनी ने अब तक 400 से अधिक लोगों को प्रशिक्षण और रोजगार का दावा किया है.
कंपनी ने बताया कि, अमरावती में भी आईटी कंपनी के जॉब की संधी मिलने की अनेक लोगों की अपेक्षा थी. निवेदा बिजनेस सोल्यूशन की शुरुआत अमरावती में की गई है. उसका आदिलाबाद के साथ ही अमेरिका तक कार्यक्षेत्र विस्तार हो गया है. कंपनी युवाओं को जॉब के लिए कौशल्य आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध करवाती है. जिससे जॉब की गारंटी हो जाती है. आईटी अभियंता संजय पलसोदकर की कल्पना से यह ट्रेनिंग और जॉब साकार किये जा रहे हैं. विवाहित महिलाओं को भी प्रगत कोर्सेस और प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. अगले तीन वर्षों में 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने का पलसोदकर का इरादा है.

Back to top button