अमरावती

इंदिरा आवास की जगह को नियमाकुल करें

रामगांव वासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि. 4- रामगांव भोगवटदार वर्ग-2 के तहत 8 ए करने तथा तहसीलदार द्बारा भेजी गई नोटिस के बारे में इंदिरा आवास जगह को नियमाकुल करने की मांग को लेकर रामगांव वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार प्रशासन द्बारा दी गई सभी नोटिस ग्राम पंचायत कठोरा बु. को सौंपी गई है. मौजे रामगांव समूह क्रमांक 43 में 38 लोग 1995 से गांव के चारागाह जमीन पर रहे है. सरकार ने उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया है. स्कूल, पीने के पानी की टंकी, समाज मंदिर, श्मशान भूमि प्रशासन ने बनाकर दी है. फिर भी कुछ दिन पूर्व पुनवर्सन के लिए सर्वे किया गया. तहसीलदार ने खुद निरीक्षण कर कठोरा ग्राम पंचायत से रिपोर्ट मांगी थी. अब प्रशासन ने 30 दिन के अंदर नोटिस का जवाब मांगा है. साथ में महान ढहाने की चेतावनी दी है. परिसर के 38 लोगों को बेघर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्हें उस जगह पर नियमाकुल करें. ऐसी मांग करते समय संजय भालेराव, मदन भालेराव, बालकृष्ण जवंजाल, सुधाकर मनोहरे, देवानंद भालेराव, सविता मोहोड, भीमराव खंडारे, अरूण भालेराव, माणिक भालेराव, मुकेश तायडे, प्रवीण भालेराव, सूरज डोंगरे, पांडुरंग भालेराव, भाउराव गुडधे, विलास शिरसाठ, उमेश भालेराव आदि परिसरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button