अमरावतीमहाराष्ट्र

पथराव की घटना में जो नहीं थे उन पर कार्रवाई न हो

मुफ्ती फिरोज व हाजी इरफान ने की सीपी से मुलाकात

अमरावती/दि.15– अभी कुछ ही दिनों पहले नागपुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत पथराव की घटना हुई थी. जिसमें नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन द्बारा 1200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने अब तक 40 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तारी का सिलसिला जारी ही है.
आज पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मुफ्ती फिरोज साहब व हाजी इरफान खान बिल्डर ने मुलाकात कर चर्चा की. चर्चा के द्बारा उन्होंने सीपी रेड्डी से कहा कि जो लोग उक्त घटना में शामिल नहीं थे. घटना के दौरान वे किसी काम से इस रास्ते से गुजर रहे थे. ऐसे लोगों पर कार्रवाई न की जाए. घटना के वक्त कई लोग ये वातावरण देखकर अपने वाहनों को छोडकर वहां से भाग गये थे. इसके बाद पुलिस ने उन लोगों के वाहन थाने मेें जमा किएा. जबकि बहुत से लोग उक्त घटना मेें शामिल नहीं थे. फिर भी उन पर कार्रवाई की जा रही है. मामले की पारदर्शिता के साथ जांच कर जो गुनाहगार है. उन पर कार्रवाई करें, ऐसी मांग की गई. इस पर सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने कहा कि दोषियों पर ही कार्रवाई की जायेगी .

Related Articles

Back to top button