अमरावती

सामाजिक कार्य के लिए किसी उम्र या तजुर्बे की जरुरत नहीं होती

महानगर संघ चालक सुनील सरोदे का प्रतिपादन

अमरावती/दि.28 – सामाजिक कार्य के लिए किसी उम्र या तर्जुबे की जरुरत नहीं होती. दिल ने चाहा हो तो अपने आप रास्ता बनने लगता है. प्रा. दिनेश सूर्यवंशी और डॉ. अविनाश चौधरी ने अपने दिल में सामाजिक कार्य की इच्छा जाहिर की दिल ने उनकी आवाज सुनी और मुश्किल लगने वाला कार्य अपने आप पूर्ण हो गया. आज वे अपनी इच्छा शक्ति के बल पर कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे है. जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे लोग उन्हें सहायता कर रहे है. ऐसा प्रतिपादन महानगर संघ चालक सुनील सरोदे ने व्यक्त किया.
महानगर संघ चालक सुनील सरोदे गुरुवार को श्रीकृष्णपेठ स्थित नेमानी इन में अक्का फाउंडेशन तथा संकल्प प्रतिष्ठान अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. शिवाजीराव पटर्वधन समअनुभूति सेवा केंद्र के लोकार्पण के अवसर पर बतौर अध्यक्ष बोल रहे थे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में तिवसा तहसील संघ चालक विजय डहाके, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, रोहित कलोती, डॉ. अविनाश चौधरी, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, डॉ. अभिषेक बंडागे, पार्षद सुरेखा लुंगारे, भाजपा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा लता देशमुख, गजानन देशमुख , मंगेश खोडे आदि उपस्थित थे.
इस समय महानगर संघ चालक सुनील सरोदे ने प्रा. दिनेश सूर्यवंशी व डॉ. चौधरी की टीम का अभिनंदन किया साथ ही उनके द्बारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की. तहसील संघचालक विजय डहाके ने कहा कि सामाजिक कार्य किसी एक के बस का नहीं है इसके लिए लोगों को एकजूट होना पडता है. इतना ही नहीं उन्हें सहयोग मिलना भी जरुरी होता है. अक्का फाउंडेशन तथा संकल्प प्रतिष्ठान जो सेवाकार्य कर रहा है उससे आनेवाले समय में कोरोना बाधित मरीजों को लाभ मिलेगा.
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर ने भी मार्गदर्शन में का कि प्रा. सूर्यवंशी व डॉ. चौधरी ने कल्पना शक्ति को नई कृति दी है. जिसके कारण आने वाले समय में कोरोना से जूझ रहे मरीजों को लाभ होगा. उनकी तरह मरीजों की सेवा करने की प्रेरणा औरो को भी मिलेगी. कार्यक्रम का प्रास्तावना प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने रखी तथा आभार डॉ. अभिषेक बंडागे ने माना. इस अवसर पर डॉ. अविनाश चौधरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जन्मदिन पर नेमानी इन के कोविड अस्पताल को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्बारा दिए गए दो वेैंटिलेटर, दो ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेक्टर मशीन तथा हाईफ्लो मशीन की विस्तृत जानकारी दी. उसके पश्चात मशीन कोविड अस्पताल के प्रमुख डॉ. अभिषेक बंडागे और उनकी टीम को सौंप दी गई.
डॉ. शिवाजीराव पटर्वधन समअनुभूति सेवा केंद्र के माध्यम से ऑक्सीजन की सेवा निरंतर जारी रहेगी. कार्यक्रम की शुरुआत अक्का व शिवाजीराव पटर्वधन की प्रतिमा का पूजन कर की गई. उसके पश्चात मान्यवरों के हाथों वैद्यकीय उपकरणों का पूजन किया गया. इस समय विक्की पिंजानी, डॉ. स्नेहा पिंजानी, डॉ. विन्नी जैन, डॉ. फैजल अंसारी, सचिन जैन, विशाल जैन, प्रफुल्ल धावडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button